झारखण्ड राँची राजनीति

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का काँग्रेस और हेमन्त सरकार पर तीखा हमला, कहा – झारखण्ड में आपातकाल से भी भयावह स्थिति

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर काँग्रेस पार्टी और झारखंड की हेमन्त सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 1975 में लगे आपातकाल को लोकतंत्र पर धब्बा बताते हुए कहा कि लोकतंत्र और वंशवाद एक-दूसरे के पूरक नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि 25 जून को कांग्रेस पार्टी को पूरे देश में माफी सभा कर जनता से माफी मांगनी चाहिए। आपातकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी और आज की युवा पीढ़ी को उस काले अध्याय को जानने की ज़रूरत है। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कहा इन दिनों राहुल गांधी संविधान बचाने की बात करते नजर आ रहे हैं लेकिन उन्हें पहले कांग्रेस का इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने आपातकाल में हुए अत्याचारों की चर्चा करते हुए बताया कि 2 लाख से ज्यादा नेताओं को जेल में डाला गया, कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया और मस्जिदों तक को नहीं बख्शा गया।

Related posts

धनबाद लोकसभा से चर्चित समाजसेवी डॉ पी नैय्यर को बनाया गया आसपा से उम्मीदवार

admin

पेटरवार टीचर्स 11 को पेटरवार नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से किया पराजित

admin

जेसीएमयू के द्वारा 8 सूत्री मांगों को पुनः बीसीसीएल परियोजना पदाधिकारी के समक्ष रखा गया

admin

Leave a Comment