
रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की राजहरा ओपन कास्ट कोलियरी के नवसंचालन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण, दीप प्रज्वलन एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंत्री ने कहा कि कोयला उद्योग देश की ऊर्जा जरूरतों की रीढ़ है और पर्यावरण संरक्षण के साथ उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार, सीएसआर योजनाओं के तहत शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है। पलामू सांसद वी.डी. राम ने परियोजना को क्षेत्र के विकास का माध्यम बताया।
सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि राजहरा कोलियरी जनआस्था का केंद्र है। यह परियोजना 5 लाख टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगी।
