झारखण्ड राँची राजनीति

केंद्रीय सरना समिति की समीक्षा बैठक संपन्न, बोले फूलचंद ‐ विश्व आदिवासी दिवस को लेकर तैयारी पूरी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर में बुधवार को विश्व आदिवासी की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। हजारों की संख्या में 32 जनजाति के लोग अपनी परंपरा संस्कृति के अनुसार राजधानी राँची में उतरेंगे आदिवासियों पर हो रहे हत्या शोषण अत्याचार के विरुद्ध विभिन्न आदिवासी संगठन पारंपारिक वेशभूषा तीर धनुष के साथ आवाज बुलंद करेंगे।

केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के द्वारा केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर से निकलकर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए मोराबादी मैदान तक पदयात्रा करेंगे।

इस मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव सत्यनारायण लकड़ा भुनेश्वर लोहरा, संजय तिर्की, विनय उराँव, बाना मुंडा, विमल कच्छप, बलकु उराँव, निर्मल पहान, पंचम तिर्की, सहाय तिर्की आदि शामिल थे।

Related posts

राज्य के पहलवानों को मिले सभी संसाधन : धर्मवीर सिंह

admin

एसबीयू में दो दिवसीय नेचुरोपैथी कार्यशाला का शुभारंभ

admin

गोमिया : साड़म में 62 अखाड़ो का हुआ मिलन,जय श्री राम के नारें से गूंज उठा क्षेत्र

admin

Leave a Comment