राँची

केंद्रीय सरना समिति ने लगाया शिविर, फूलचंद तिर्की ने सरहुल गीत गाकर झुमाया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सरहुल शोभायात्रा में केंद्रीय सरना समिति 13 आर आईटी बिल्डिंग कचहरी परिसर के द्वारा शुक्रवार को मेन रोड में मंच बनाया गया। इस मंच में मुख्य अतिथि के तौर पर राँची के महापौर आशा लकड़ा उपस्थित हुई साथ में नागपुरी फिल्म के सुपरस्टार रमन गुप्ता, कैलाश जंक्शन, अशोक अंश एवं अन्य शामिल थे। इस शोभायात्रा में विभिन्न गाँव मौजा के लोग लाल पाड़ साड़ी, धोती – गंजी, ढोल नगाड़ा, मांदर आकर्षक झाँकी के साथ नाचते गाते शामिल हुए।

इस मंच में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की सरहुल गाना होरा होरा रंगा हस्या किचरी तो रंगा लेना होरा हाते दखिन टोला या जादूरा तो सुसुम ताना गाकर लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, महिला शाखा अध्यक्ष नीरा टोप्पो, राँची ‌जिला सरना समिति के अध्यक्ष अमर तिर्की, विनय उराँव, पंचम तिर्की, विमल कच्छप आदि उपस्थित थे।

Related posts

डॉ करमा उराँव समाज और राज्य के प्रति काफी संवेदनशील व्यक्ति : गीता को॓ड़ा

admin

पाकुड़ घटना के विरोध में आदिवासी छात्र संघ ने हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

admin

कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

admin

Leave a Comment