झारखण्ड राँची राजनीति

केंद्रीय सरना समिति ने सरहूल महोत्सव को लेकर जारी किया दिशा निर्देश

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय कार्यालय में सरहूल पूजा महोत्सव को धूमधाम एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतू निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किया गया।

  1. सरहुल शोभायात्रा में नशापान कर के शामिल न हो।
  2. महिलाएँ लाल पाड़ की साड़ी व पुरुष धोती गंजी में शामिल हो।
  3. सरहूल शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा मांदर के साथ नृत्य संगीत करें।
  4. छोटे-छोटे बच्चों को पॉकेट में नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर डालें।
  5. आधुनिक गाना न बजाये, डीजे बजाने से बचें।
  6. प्रत्येक गाँव मौजा के खोडहा दल अपने दल का स्वयं सुरक्षा सुनिश्चित करें।
  7. अपने – अपने खोडहा दल में ही नृत्य संगीत करें एवं दूसरों को घुसने न दें।

इस दौरान केन्द्रीय सरना समिति ने प्रशासन से माँग किया है कि सीसीटीवी कैमरा से सरहूल शोभायात्रा की निगरानी किया जाए, ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था की जाए। वहीं शहर में वाहनों का प्रवेश वर्जित करें। शोभायात्रा के दिन शराबबंदी किया जाए साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए।

वहीं आपातकाल स्थिति में केन्द्रीय सरना समिति के द्वारा निम्नलिखित फोन नंबर जारी किया गया:-
फुलचंद तिर्की : 9199967174
प्रमोद एक्का : 6299371199
संजय तिर्की : 9102518668
विनय उराँव :7004087109
जादो उराँव : 9006750104
सत्यनारायण लड़का : 7261824259
बाना मुंडा -9931187344

Related posts

हजारो समर्थकों संग काँग्रेस के हुए शशि पन्ना

admin

बोकारो : वेदांता ईएसएल और झारखण्ड सशस्त्र पुलिस ने सुरक्षा प्रशिक्षण का किया आयोजन

admin

सरला बिरला में थ्रु द लेंस ‐ फ्लोरिंग द ब्यूटी ऑफ लाइफ थीम पर फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन

admin

Leave a Comment