झारखण्ड राँची

केन्द्रीय सरना समिति की बैठक में करमा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

करमा महोत्सव को लेकर हो शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को करम पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचन्द तिर्की ने किया। इस बैठक में करम पूजा को धूमधाम से एवं शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर केन्द्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचन्द तिर्की ने कहा कि करमा त्यौहार प्राकृतिक पूजा एवं परंपरा संस्कृति पर आधारित त्यौहार है। करम पूजा में पहान पूजार के द्वारा रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार अखाड़े में करम डाली का पूजा पाठ किया जाता है। पहान के द्वारा अच्छी फसल गाँव मौज में सुख समृद्धि बनी रहे इसके लिए कामना करते हैं।

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि इस वर्ष 14 सितंबर को उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे पूजा, 15 सितंबर को परना, एवं 16 सितंबर को करम डाली का विसर्जन होगा। साथ ही करम पूजा को लेकर जिला प्रशासन से निम्नलिखित माँग की गई। प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कराई जाए, पूजा के दिन निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जाए, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की अखाड़ों की साफ सफाई कराई जाए, पूजा के दिन हर अखाड़े में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए जाए, पूजा के दिन शहरों में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए, पूजा के दिन पूर्णतः शराब बंदी कराई जाए।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सहाय तिर्की, सचिव विनय उराँव, पंचम तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुण्डा, गोपाल उराँव शामिल थे।

Related posts

Jharkhand Legislative Assembly’s Environment and Pollution Control Committee Holds Review Meeting in Bokaro Strict directives

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में राष्ट्रीय एनएसएस दिवस पर रेजिंग डे का आयोजन

admin

दिल्ली में खड़गे, राहुल गाँधी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में शामिल हुए सुखदेव भगत

admin

Leave a Comment