झारखण्ड राँची

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनमानस के कल्याण हेतू संचालित है विभिन्न योजनाएँ: राज्यपाल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोमवार को सरायकेला – खरसावां जिलान्तर्गत रुगड़ी पंचायत, प्रखण्ड-ईचागढ़ में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनमानस के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। आप सभी के बीच इस आशय के साथ पहुँचा हूँ कि यह जान सकूँ कि आपको इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं? इन योजनाओं के प्रति आपकी राय एवं सुझाव जानने आया हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि आप सभी को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले, विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या हो तो उससे बताएँ ताकि सरकार व प्रशासन को इससे अवगत कराया जा सके और आपकी समस्याओं का निदान हो सकें।

राज्यपाल ने कहा कि किसानों के लिए वर्तमान में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’, माताओं-बहनों के लिए ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ जैसी कल्याणकारी योजनाएँ संचालित हैं। साथ ही सबका अपना घर हो, इस हेतु आवास योजना की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वैज्ञानिक शोधों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार का मानना है कि आधी से अधिक बिमारी का कारण दूषित पेयजल है। इस परिप्रेक्ष्य में, केन्द्र सरकार द्वारा सभी को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने हेतू सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद के क्रम में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उनके द्वारा एक ग्रामीण महिला को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन शीघ्र प्रदान करने हेतू निदेशित किया गया। ग्रामीण महिला द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त हुआ है, घर में शौचालय सुविधा भी है लेकिन खाना कैसे बनाती है, यह पूछे जाने पर कहा वे लकड़ी पर खाना बनाती है। एक ग्रामीण द्वारा रंगामाटी से सिल्ली तक फोरलेन सड़क नहीं बनने की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर कुछ लोगों द्वारा ग्राम बसहातू में सड़क समस्या से अवगत कराया गया।

ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि उनके गाँव में सड़क सुविधा नहीं है, जिस कारण किसी के बीमार होने पर एम्बुलेंस सुविधा से भी वंचित रहते हैं। साथ ही, खाद्यान्न पदार्थ लेने जाने में भी समस्या होती है। राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लिया। राज्यपाल के निदेश के आलोक में उपायुक्त, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा कहा गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को सोमवार को उक्त ग्राम जाकर अवलोकन करने हेतु निदेशित किया गया।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि पूर्व में उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन समूह से जुड़ने के उपरांत उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।

उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि यह जिला कृषि प्रधान है। जिलान्तर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र है। यह जिला सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत समृद्ध है। यहाँ के छऊ नृत्य कला की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान है।

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा सखी मण्डल के सदस्यों के समूह के मध्य सीआईएफ के तहत चेक का वितरण करने के साथ-साथ लाभुकों के मध्य विभिन्न योजनान्तर्गत यथा उरद मिनी कीट (कृषि), मातृत्व प्रसूति प्रसुविधा योजना, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना (श्रम), प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, केसीसी, पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री जनमन योजना, वनाधिकार पट्टा अधिनियम के तहत भूमि पट्टा का लाभ प्रदान किया गया।

Related posts

स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक संजय सेठ की अध्यक्षता में संपन्न

admin

EZC Meeting: अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, ममता, सोरेन पहुंचे, नीतीश नहीं आए

admin

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिरकुंडा बंद होने के कगार पर

admin

Leave a Comment