झारखण्ड मनोरंजन राँची

केरल फेस्ट सांस्कृतिक एकता और सौहार्द का सशक्त प्रतीक : राज्यपाल

नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : राज्यपाल संतोष गंगवार ने मलयाली एसोसिएशन द्वारा कैराली स्कूल में आयोजित ‘केरल फेस्ट’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केरल केवल एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि ज्ञान, दर्शन, संस्कृति और मानवीय मूल्यों की जीवंत भूमि है। उन्होंने कहा कि जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की जन्मभूमि केरल ने अद्वैत वेदांत के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक एकता को मजबूत किया है।
राज्यपाल ने कहा कि ‘ईश्वर का अपना देश’ केरल शिक्षा, सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों के लिए भी जाना जाता है। ‘केरल फेस्ट’ जैसे आयोजन सांस्कृतिक संवाद और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड-बिहार क्षेत्र में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर केरल फेस्ट का आयोजन हुआ, जो ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करता है।
उन्होंने मलयाली समाज के सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए मलयाली एसोसिएशन, रांची की 55 वर्षों की सामाजिक-सांस्कृतिक सक्रियता को अनुकरणीय बताया।

Related posts

सरना धर्म कोड की मांग को ले कर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से एन एच 23 सड़क को किया जाम

admin

संत जेवियर विद्यालय में संपन्न हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

admin

कतरास : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने कतरास कॉलेज में चलाया “एक सकोरा – एक प्राण” अभियान*

admin

Leave a Comment