हज़ारीबाग (ख़बर आजतक) : हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधकर्मियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ बड़कागांव के नेतृत्व में विशेष टीम ने बुण्डु जंगल के पास छापेमारी की, जहाँ संदिग्ध गतिविधि में शामिल चार लोगों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अर्जुन करमाली ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह आलोक गिरोह से जुड़ा है और हाल में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके पास से कारबाइन, पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल और अन्य उपकरण जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपी एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र में लेवी के विवाद को लेकर बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
