राँची : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड में बुधवार को आयोजित एकीकृत कला प्रदर्शनी ‘विहंगम 2026’ में विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा देखने को मिली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की निदेशक सह प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि प्रत्येक बच्चा प्रतिभा संपन्न होता है, आवश्यकता केवल सही मंच और प्रोत्साहन की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 में भी कला आधारित शिक्षण पर विशेष बल दिया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम रंजन अनिमेष और विकास कुमार का स्वागत पारंपरिक छऊ नृत्य से किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका विजननेक्स्ट का विमोचन किया।
प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, गणित, इतिहास, संस्कृति, वाणिज्य और कंप्यूटर सहित विभिन्न विषयों पर 200 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रबंधन के प्रमुख पंचम सिंह ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की।
