झारखण्ड धनबाद

कैंसर और हार्टअटैक की संभावना कम ब्लड डोनेट करने से: डॉ गूजेश

धनबाद (खबर आजतक):- झारखंड के नंबर 1 सर्वश्रेष्ठ कैंसर एक्सपर्ट डॉ गुंजेश ने लोगों को दिया संदेश कि सभी लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए क्योंकि ब्लड ना ही कोई केमिकल और ना ही कोई प्रोडक्ट से तैयार कर मार्केट मे भी नही पाई जाती है यह मात्र सिर्फ मनुष्य के शरीर से पाया जाता है और ब्लड की कमी रहने वाले मनुष्य को दूसरे मनुष्य से ही डोनेट कर उस मनुष्य को दिया जाता है जिससे किसी भी तरह के खून की कमी वाले मरीज को जान बचाया जा सकता है और मनुष्य जाति में रक्तदान के सिवा कोई बड़ा दान नहीं इस दान से एक मनुष्य दूसरे मनुष्य को जीवन दान के रुप में माना जाता है । और उन्होंने यह भी बताया कि WHO डेटा के अनुसार हर 18 से 65 उम्र वाले व्यक्ति को हर 90 दिनों के अंतराल में डोनेट करने से कैंसर, हार्ड अटैक जैसे विभिन्न प्रकार के बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती है और शरीर स्वस्थ अच्छे खून बनने जैसे कई तरह के शरीर को लाभ भी पहुंचाती है इसलिए हर एक मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए और करे भी हमारी लोगों से यही अपील है
रक्तदान महादान, रक्तदान जीवनदान

Related posts

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने ₹23000 करोड़ की लागत से बना ‘निस्तार’ भारतीय नौसेना को किया समर्पित

admin

अमझरिया घाटी में कार दुर्घटना: बोकारो की मां-बेटी की मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल

admin

गोमिया : कोठी टाड़ में 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली

admin

Leave a Comment