खेल झारखण्ड बोकारो

कैडेट और जूनियर राज्य जूडो प्रतियोगिता में बोकारो उपविजेता

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के जूडो खिलाड़ियों ने दो दिवसीय कैडेट जूनियर राज्य जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण 13 रजत एवं 13 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया और उपविजेता कप पर कब्जा किया ज्ञात हो कि दो दिवसीय राज्य जूडो चैंपियनशिप आईबीएन पब्लिक स्कूल धुर्वा रांची में तीन और चार अगस्त को किया गया

जिसमें जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम है ऋतुराज, राजवीर सिंह ,आयुष राज पाठक ,आदर्श पांडे, प्रियांशु राज सिंह ,सक्षम कुमार सिंह, साक्षी श्रीवास्तव, जेबनाज प्राची कुमारी अदिति सिंह अनुप्रिया प्रीति कुमारी दीपेश कुमार ,आयुष प्रथम ,देव कुमार, दीपशिखा, संदीप कुमार ,स्वास्तिक कुमार, आरती पांडे संदीप कुमार इत्यादि ने शानदार प्रदर्शन कर झारखंड में बोकारो को दूसरा स्थान दिलाया टीम के कोच रहे चिन्मय कुमार एवं टीम मैनेजर नईम अंसारी को बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं भेंट की साथ में बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद के साथ-साथ झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के ऐन त्रिपाठी तथा सचिव श्री परीक्षित तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेंट की

Related posts

सीसीएल प्रबंधन के द्वारा नदी को प्रदुषित करना और संकीर्ण करना काफी गंभीर विषय है : माधव लाल सिंह

admin

ईट भट्टों से स्वास्थ एवं पर्यावरण पर पड़ रहा बुरा असर- पंकज चौधरी

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण व भव्य तरीके से करमा महोत्सव मनाने का लिया निर्णय

admin

Leave a Comment