खेल झारखण्ड बोकारो

कैडेट और जूनियर राज्य जूडो प्रतियोगिता में बोकारो उपविजेता

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के जूडो खिलाड़ियों ने दो दिवसीय कैडेट जूनियर राज्य जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण 13 रजत एवं 13 कांस्य पदक पर कब्जा जमाया और उपविजेता कप पर कब्जा किया ज्ञात हो कि दो दिवसीय राज्य जूडो चैंपियनशिप आईबीएन पब्लिक स्कूल धुर्वा रांची में तीन और चार अगस्त को किया गया

जिसमें जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम है ऋतुराज, राजवीर सिंह ,आयुष राज पाठक ,आदर्श पांडे, प्रियांशु राज सिंह ,सक्षम कुमार सिंह, साक्षी श्रीवास्तव, जेबनाज प्राची कुमारी अदिति सिंह अनुप्रिया प्रीति कुमारी दीपेश कुमार ,आयुष प्रथम ,देव कुमार, दीपशिखा, संदीप कुमार ,स्वास्तिक कुमार, आरती पांडे संदीप कुमार इत्यादि ने शानदार प्रदर्शन कर झारखंड में बोकारो को दूसरा स्थान दिलाया टीम के कोच रहे चिन्मय कुमार एवं टीम मैनेजर नईम अंसारी को बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं भेंट की साथ में बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद के साथ-साथ झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष श्री के ऐन त्रिपाठी तथा सचिव श्री परीक्षित तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेंट की

Related posts

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने ग्रामीण RYLA 2024 का सफल आयोजन किया

admin

उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अर्पित की धरती आबा के चरणों में पुष्पांजलि

admin

विस्तारा ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 50 मिलियन ग्राहक को उड़ान देकर हासिल की नई उपलब्धि

admin

Leave a Comment