झारखण्ड राँची राजनीति

कैलाश यादव के नेतृत्व में सीएनजी ऑटो चालक संघ व ई रिक्शा चालक संघ में मिला शिष्टमंडल

राजद ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा के माँग का समर्थन करता है : कैलाश यादव

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजद प्रदेश महासचिव कैलाश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सचिव रामकुमार यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर गोप, शब्बर फातमी, सुरेश राय ने अनिश्चितकाल हड़ताल पर बैठे ऑटो रिक्शा सीएनजी चालक संघ और ई-रिक्शा चालक समूह से किशोरी यादव चौक स्थित टेंपो स्टैंड में जाकर मुलाकात किया।

इस मुलाकात में वार्ता के दौरान राजद महासचिव कैलाश यादव ने झारखण्ड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, जिलाध्यक्ष अर्जुन राय, संरक्षक उत्तम यादव सहित ऑटो चालक से उनके माँग पत्र पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया।

इस वार्ता में दिनेश सोनी और अर्जुन यादव ने कैलाश यादव को बताया कि जिला प्रशासन, दक्षिण छोटनागपुर कमिश्नर से मुलाकात कर चर्चा किए और ज्ञापन दिया गया।

ऑटो रिक्शा चालक संघ के वार्ता के बाद दक्षिण छोटानगपुर कमिश्नर ने कहा कि आपलोगो की सभी उचित माँग पर प्रशासन जल्द समाधान निकालेगा।
इस आश्वासन पर ऑटो चालक संघ ने प्रशासन की बातो से संतुष्टि दिखाई लेकिन ऑटो रिक्शा चालक संघ ने कमिश्नर से कहा कि मौखिक आश्वासन नही लिखित पत्र चाहिए।

इन दौरान राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि राजद ऑटो चालक एवं ई-रिक्शा चालक संघ के माँग का समर्थन करता है, जब जब ऑटो यूनियन को राजद से समर्थन की आवश्यकता होगी तो राजद हर वक्त हर संभव साथ खड़ा है।

कैलाश यादव ने दिनेश सोनी, अर्जुन यादव, उत्तम यादव सहित चालक समूह को कहा कि प्रशासन से आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर देना चाहिए क्योंकि राँची राज्य का राजधानी है। यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, स्कूल कॉलेज में दैनिक सफर करने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रोज कमाने खाने वाले ऑटो चालक को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उचित माँग पत्र पर प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए तत्काल समय में निष्कर्ष निकालने का कार्य करे।

Related posts

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ० अतुल वर्मा पहुंचे पुलिस केंद्र,धनबाद

admin

बोकारो स्टील की महिला अधिकारी ने झारखंड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीता दो कांस्य पदक

admin

राँची: भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई डॉ आशा लकड़ा सहित अन्य, दी बधाई

admin

Leave a Comment