झारखण्ड बोकारो

कॉपरेटिव के प्लाट संख्या 95 को 16 वर्षो बाद कब्ज़ा मुक्त कर असली मालिक को किया गया सुपुर्द.

बोकारो (ख़बर आजतक): : बोकारो के कॉ आपरेटिव के प्लाट संख्या 95 को कब्जे से मुक्त कराते हुए विश्वजीत मिश्रा को कोर्ट के आदेश के बाद सुपुर्द किया गया.. बता दे की स्वर्गीय के सी लायक़ के प्लाट संख्या 95 को को फूलमती देवी द्वारा अवैध कब्ज़ा कर के रखा गया था. स्वर्गीय लायक़ के पुत्र विश्वजीत मिश्रा ने 69/2012 में टाइटल सूट किया था.इसके बाद 2019 में फिर एग्जीक्यूशन केस 40/2019 में सिविल जज सिनीयर डिवीजन से मकान खाली करने का आदेश पारित हुआ है इसके आदेश के बावजूद भी महिला द्वारा आदेश का पालन नहीं करते हुए कब्ज़ा बरकार रखा. इसके बाद 15 फ़रवरी 2024 को बोकारो स्टील एम्प्लाइज कॉपरेटिव हाउस कंस्ट्रक्शन सोसायटी लिमिटेड के प्लॉट संख्या 95 को व्यवहार न्यायालय के नाजीर एवम स्थानीय पुलिस की सहायता से विपक्षी फूलमती देवी के कब्जे से मुक्त करते हुए प्लॉट का दखल कब्जा वादी कुमार विश्वजीत मिश्रा (डिक्री होल्डर) को सौंप दिया गया।

Related posts

सीएमपीडीआई और यूएनआईएसईडी के बीच एमओयू, छह सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित होंगे

admin

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संगठन कार्यक्रम के राधा सिंह को किया गया सम्मानित

admin

पेटरवार : व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया को किया नमन

admin

Leave a Comment