रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : रांची महानगर में संचालित कोचिंग संस्थानों द्वारा कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम के उल्लंघन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) रांची महानगर ने कड़ा रुख अपनाया है। अभाविप कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अविलंब कार्रवाई की मांग की।

परिषद ने बताया कि लालपुर, हरमू और रातू रोड क्षेत्रों में कई कोचिंग संस्थान बिना फायर सेफ्टी, निकास व्यवस्था और पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, जिससे छात्रों की जान जोखिम में है। महानगर मंत्री तुषार दूबे ने कहा कि शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है और नगर निगम की उदासीनता से संस्थान मनमानी कर रहे हैं।
अभाविप ने सभी कोचिंग संस्थानों के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन, फायर ऑडिट, क्षमता से अधिक छात्रों पर जुर्माना और पार्किंग व्यवस्था की मांग की है। चेतावनी दी गई कि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया
