झारखण्ड बोकारो

कोटपा के तहत चलाया गया जांच अभियान,16 दुकानों से 2140 रूपये वसूला गया जुर्माना

बोकारो (ख़बर आजतक): नियमित जांच अभियान के दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA-2003) की धारा 4 व 6ए 6बी व ई-सिगरेट के तहत छापामारी सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ दुन्दी मार्केट व बस स्टैण्ड बोकारों में की गई। छापामारी के दौरान कुल 57 दुकानों की जांच की गई जिसमें जो भी व्यक्ति य दुकानदार कोटपा कानून का उल्लंघन करते हुये पाया गया उसको कोटपा 2003 की धारा 4. 6ए एवं 6बी के अन्तर्गत कुल 16 दुकानों व व्यक्तियों का चालान काटकर 2140 रू अर्थदन्ड की वसूली की गई। जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा 2003 की धारा 6ए का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु छापामारी की जा रही है। जिला परामर्शी के अनुसार वैसे सभी विक्रेता / दुकानदार जिन्हों ने कोटपा 2003 की धारा 6 ए में वर्णित प्रावधानों के आलोक में वैधानिक चेतावनी वाले बोर्ड (आकार एवं मापदण्ड) के अनुरूप प्रमुखता से प्रदर्शन किया जाना अनिवार्य है जो लोग बोर्ड नही लगाये है उन्हें कोटपा 2003 की धारा 6 के तहत 200 रु तक की चालान की जा सकती है। वैधानिक चेतावनी वाला बोर्ड निम्न है। अठारह वर्ष से कम आयु वाले व्यक्ति तम्बाकू उत्पादों की बिक्री दंडनीय

तम्बाकू जानलेवा और अपराध : कोटपा 2003 की धारा 7 की उपधारा (2) के अनुसरण के तहत झारखण्ड राज्य में विनिर्दिष्ट चेतावनी ( कैंसर वाला चित्र) के बिना किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद / सिगरेट / खुली सिगरेट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। उक्त अधिनियम की धारा-7 की उपधारा-2 का उल्लंघन कोटपा 2003 की धारा 20 के अन्तर्गत दन्डनीय अपराध है इस लिये सभी दुकानदारो को चेतावनी दी जाती है कि सिंगल सिगरेट (Loose Cigarettes) की विक्री न करें अन्यथा कोटपा 2003 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जायेगी। जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा 2003 की धारा 5 के अन्तर्गत किसी भी तम्बाकू उत्पाद का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन करना प्रतिबन्धित है। बार बार दुकानदार को चेतावनी देने के बाद भी कुछ दुकानदार अभी भी तम्बाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार कर रहे है जोकि कोटपा 2003 की धारा 5 का उल्लंघन है ऐसे सभी दुकानदारों को चेतावनी दी जाती है कि वह अपने दुकानों पर सिगरेट वाला प्रचार प्रसार का पोस्टर न लगवायें अन्यथा कम्पलेन फाईल करते हुये कानूनी कारवाई की जायेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो० असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम सिटी थाना की गशती बल साथ में उपस्थित थे।

Related posts

विवेकानन्द विद्या मन्दिर का सरस्वती पूजा का आयोजन

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने बिरसा-11 की टीम को किया पुरस्कृत

Nitesh Verma

खीरू महतो की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक संपन्न, प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई

Nitesh Verma

Leave a Comment