गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

कोदवाटांड़ के दर्जनों युवकों ने थामा झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया विधानसभा झामुमो के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो के समक्ष गोमिया के कोदवाटांड़ निवासी दर्जनों युवक झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए।

अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने सभी शामिल हुए युवाओं का पार्टी में स्वागत किया। झामुमो में शामिल होने के बाद युवाओं ने कहा कि माननीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जी दिन रात गोमिया विधानसभा की जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा युवाओं, गरीबों, वंचितों एवं शोषितों की हमदर्द है। इन्हीं सब से प्रभावित होकर हम सभी आज माननीय पूर्व विधायक श्री महतो और झामुमो के प्रति आस्था एवं विश्वास प्रकट करते हुए झामुमो ज्वाइन किए हैं।

पूर्व विधायक ने सभी से संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि झामुमो अपने कार्यकर्ताओं के हितों और मान सम्मान की रक्षा करती है।
इन युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

नदीम श्रवण, गुलाम रसूल, तौसीफ, जीशान, इम्तियाज, दिलकश, फिरोज, दानिश, रईस, राजीर वकील, छोटेलाल अंसारी, सहजान, जानी बाबू, तनवीर आदि ने झारखंड मुक्ति मोर्चा ज्वाइन किया है।

Related posts

जेएससीए वार्षिक आमसभा में बड़े फैसले, 29 को मिली आजीवन सदस्यता

admin

दिल्ली में हेमन्त सोरेन और बाबूलाल मरांडी की मुलाकात: दिशोम गुरू शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता

admin

लगातार बारिश से ढहा रजलाल महतो का खपरैल घर, परिवार बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

admin

Leave a Comment