गोमिया झारखण्ड बोकारो

कोनार नदी पर निर्माणाधीन पुल का ग्रामीणों ने किया विरोध, काम रोका

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड स्थित लोधी पंचायत में स्थित कोनार नदी पर बना रहा पुल का ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध किया पुल र्निर्माण के संबंध में बताया कि सही तरीके से पुल का निर्माण संवेदक द्वारा नहीं कराया जा रहा है, पुल के बीच में पडने वाली पियर की गहराई है वह भी उचित तरीके से नहीं की गई है. जैसे तैसे निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर जम कर बवाल काटा और संवेदक सहित विभागीय अभियंता के खिलाफ खूब आग उगला,

इस संबंध में संबंधित पंचायत के पंचायत समिति सदस्य यशवंत कुमार ने कहा कि बरसात के दिनों में हम लोग 3 महीना के लिए अपने घर में बंधक बन जाते हैं, नदी को पर नहीं कर पाते आजादी के75साल बाद जब यह पुल का निर्माण हो रहा है, वह भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा है, संवेदक से जब यह बात कही जाती है तो कहते हैं कि सारा सामान उठाकर ले जाएंगे. और काम बंद कर देंगे,
वही इस संबंध में संवेदक से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की मगर फोन को नहीं उठाया.

Related posts

राज्यहित में रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन पर रोक लगाना आवश्यक : लंबोदर महतो

admin

गोमिया : टापू सा जीवन जी रहे हैं जमुआ बेड़ा के ग्रामीण,लगातार हो रही भारी बारिश से डूबा नाला का जलस्तर ऊफान पर

admin

राँची विश्वविद्यालय के लीगल स्टडीज में अभाविप की नई इकाई का हुआ गठन

admin

Leave a Comment