झारखण्ड धनबाद

कोयलांचल स्कुल आफ लर्निंग की तरफ से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद (प्रतीक सिंह) : मंगलवार को मटकुरिया धनबाद स्थित, “कोयलांचल स्कुल आफ लर्निग” की तरफ से मतदाता जागो मतदान करने के लिए, जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 से भी अधिक बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने मटकुरिया से बैंक मोड़ तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया।
कोयलांचल स्कूल के सचिव राहुल कश्यप और आर.एस. पटेल ने कहा कि इस रैली का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य हमारे धनबाद क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने का था ताकि वह अपने बूथ पर जाकर के अपने मतदान का उपयोग करें,और लोकतंत्र को मजबूत करे।

उन्होंने कहा कि यहां का अनुशासन सराहनीय है। प्रत्येक शिक्षकों तथा बच्चों का अनुशासन के प्रति सक्रियता तारीफ के योग्य है।

कोयलांचल स्कूल के प्राचार्या श्रीमती ज्योति दीक्षित और उप प्राचार्य श्री पप्पू कुमार ने सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए आग्रह किए।

समय-समय पर इस विद्यालय में कई तरह की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और भविष्य में भी यह सिलसिला चालू रहे इसके लिए आप सभी लोगों का सक्रिय योगदान के लिए स्कूल आज सदा आभारी रहेगा।।

Related posts

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संतोष सोनी, प्रदेश महामंत्री, जदयू ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

सभी लोग अधिक-से-अधिक पेड़ लगाएं और उसका देखरेख करें : राज्यपाल

admin

सरकार द्वारा किए गए कार्य और स्व जगन्नाथ महतो द्वारा किए गए कार्य को देखकर करें बेबी देवी को वोट: सत्यानंद भोक्ता

admin

Leave a Comment