रिपोर्ट : सरबजीत सिंह
धनबाद (खबर आजतक):- कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार, सतीश चंद्र दुबे बीती रात धनबाद पहुंचे। इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने गुलदस्ता देकर मंत्री सतीश चंद्र दुबे का स्वागत किया। इसके बाद माननीय मंत्री ने विधायक, उपायुक्त, कोल इंडिया लिमिटेड तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ खनन को लेकर चर्चा की।
मंत्री भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए धनबाद पधारे हैं।इस मौके पर कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार,सतीश चंद्र दुबे, उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो,विधायक धनबाद राज सिन्हा, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी समिरन दत्ता, डायरेक्ट (पर्सनल) एमके रमैया, डायरेक्टर (टेक्निकल) संजय सिंह, सिटी एसपी अजीत कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।