रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : रेल जीआर पी दनिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 ओवरविरिज के समिप एक अधेड़ महिला ट्रेन मे बोरी से कोयला चढ़ाने के क्रम में पैर फिसलने से ट्रेन के ट्रक पर जा गिरी जिससे आसोनसोल, बरका यूएमयू ट्रेन के चपेट आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, घटना रात्री 9बजे की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार महिला गया की रहने वाली बताई जा रही है, जो प्रति दिन बोरी का कोयला खरीद कर गया ले जाया करती थी, वही घटना की सुचना मिलते ही गोमिया जी आर पी एफ पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है,