गोमिया झारखण्ड बोकारो

कोयला चढ़ाने के क्रम में पैर फिसलने से ट्रेन के कटकर महिला की मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : रेल जीआर पी दनिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 ओवरविरिज के समिप एक अधेड़ महिला ट्रेन मे बोरी से कोयला चढ़ाने के क्रम में पैर फिसलने से ट्रेन के ट्रक पर जा गिरी जिससे आसोनसोल, बरका यूएमयू ट्रेन के चपेट आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, घटना रात्री 9बजे की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार महिला गया की रहने वाली बताई जा रही है, जो प्रति दिन बोरी का कोयला खरीद कर गया ले जाया करती थी, वही घटना की सुचना मिलते ही गोमिया जी आर पी एफ पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है,

Related posts

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में करमा महोत्सव का आयोजन

admin

बीएसएल में स्टील उत्पादन प्रक्रिया में स्क्रैप के विकल्प के रूप में स्लज ब्रिक्स का उपयोग

admin

जोनल अथलेटिक्स मीट में संत जेवियर बोकारो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

admin

Leave a Comment