झारखण्ड राँची

कोयला मंत्रालय विस्मिता तेज ने की सीसीएल की समीक्षा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सीसीएल मुख्यालय में अपर सचिव, कोयला मंत्रालय विस्मिता तेज ने गुरूवार को सीसीएल के कोयला प्रेषण की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह, सीआईएल के निदेशक (मार्केटिंग) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनिकी/संचालन) हरीश दुहान, रेलवे के सीनियर डीओएम, राँची डिवीज़न श्रेया सिंह, सीनियर डीओएम, धनबाद डिवीज़न अंजय तिवारी एवं सीसीएल के अधिकारीगण मौजूद थे।

इस बैठक में कोयले की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोयला प्रेषण बढ़ाने तथा उपभोक्ता संतुष्टि सुनिश्चित करने से संबंधित मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

ज्ञात हो कि सीसीएल देश की ऊर्जा आवश्यकता की पूर्ति हेतू कृतसंकल्पित है। इसलिए सभी उपभोक्ताओं को समय पर पर्याप्त कोयले का प्रेषण सीसीएल की प्राथमिकता है।

इस बैठक के पश्चात् विस्मिता तेज ने कोयला उपभोक्ताओं के साथ एक अन्य बैठक में बातचीत की।

Related posts

आजसू पार्टी का हटिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह शपथ ग्रहण समारोह कल, तैयारियों पूरी

admin

पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की अपार सफलता से उड़ी राज्य सरकार की नींद

admin

आखिर कहां गया साड़म-होसिर का बुधनी बाजार: विष्णुलाल सिंह

admin

Leave a Comment