रांची: कोयला एवं खान राज्य मंत्री भारत सरकार सतीश चंद्र दूबे ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य कंपनी के कार्य निष्पादन, भविष्य की योजनाओं और रणनीतिक प्राथमिकताओं की समग्र समीक्षा करना रहा।
बैठक में कोयला मंत्रालय के वरीय अधिकारी, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह सहित निदेशक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान मंत्री ने कोयला उत्पादन, परिचालन दक्षता, खनन सुरक्षा मानकों, पर्यावरण संरक्षण पहलों तथा चल रही एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने सीसीएल के ऊर्जा क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी देश की ऊर्जा सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने सुरक्षित, सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल खनन को प्राथमिकता देते हुए आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
