झारखण्ड राँची

कोल्हानवासियों को मिलेगी बड़ी राहत! राज्यसभा सांसद ने रेल मंत्री से बड़बील-राँची फास्ट मेमू ट्रेन शुरू करने का किया आग्रह

नितीश मिश्रा, राँची

राँची (खबर आजतक): राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बड़बील-राँची फास्ट मेमू ट्रेन का परिचालन शीघ्र शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोल्हान क्षेत्र रेलवे को सर्वाधिक राजस्व उपलब्ध कराता है, फिर भी यहां के लोग अब तक उचित रेल सुविधा से वंचित हैं। यात्रियों को सड़क मार्ग से यात्रा करने पर न केवल अधिक खर्च उठाना पड़ता है, बल्कि समय भी बर्बाद होता है।

सांसद ने स्पष्ट कहा कि यदि सीधे रेल सेवा उपलब्ध कराई जाती है तो बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा और कोल्हान से राँची की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इस पहल के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा का आभार जताया।

Related posts

गोमिया में बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ने लगी दरार, किसान जता रहे हैं अकाल जैसी स्थिति की आशंका

admin

समस्त भक्तगण यहाँ सेमिनार के आदी, भगवान के नहीं : सदगुरु रितेश्वर

admin

कसमार : बाल विवाह सामाजिक कुरीति व अभिशाप : डां लंबोदर

admin

Leave a Comment