पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ केंद्र पेटरवार में गोमिया विधयक डॉ लम्बोदर महतो की धर्म पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी के द्वारा डी एम एफ टी के मध्य से लगभग दस लाख के लागत से पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र के मरमती कार्यों का शिलान्यास नारियल फोड़ किया ।
वहीं कौशल्या देवी ने कहा की कार्य करने वाले संवेदक को गुण पूर्णता पुर्वक कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया है। वहीं प्रभारी डॉ कुंदन राज ने कौशल्या देवी को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर ओम प्रकाश सहगल, चंदन सिन्हा,संटू सिंह सहित स्वास्थ केंद्र के सभी कर्मचारी मौजूद थे।