झारखण्ड बोकारो

क्रिएटिव क्लासेस के छात्रों ने 12वीं कॉमर्स में रचा इतिहास,बारूणि अग्रवाल राज्य में द्वितीय, बोकारो जिला टॉपर

बोकारो (ख़बर आजतक) : सिटी सेंटर स्थित क्रिएटिव क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं कॉमर्स के परीक्षा परिणाम में ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। छात्रा बारूणि अग्रवाल ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बोकारो जिले में प्रथम तथा झारखंड राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक रंजन कुमार सिन्हा ने बारूणि को दस हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।


उल्लेखनीय है कि क्रिएटिव क्लासेस के स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत अयप्पा विद्यालय में संचालित ATC प्रोग्राम में अध्ययनरत हरीश मुथु कुमारन ने भी 97.80% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने।
इस अवसर पर 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले दर्जनों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में हर्षिता, किसलय, अंकित, अनमोल, आद्या मिश्रा, अभिनव, अध्ययन, शिखा, फातिमा, अक्षत और मयंक शामिल हैं। नगर के विभिन्न प्रतिष्ठित निजी विद्यालयों के टॉपर छात्रों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

क्रिएटिव क्लासेस विगत 15 वर्षों से कॉमर्स की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है और यह जिले का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान माना जाता है। पिछले डेढ़ दशक में यहां से शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों छात्र-छात्राएं IES, CA, बैंकिंग, प्रबंधन एवं मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने क्रिएटिव संस्थान के शिक्षकों और प्रबंधन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

Related posts

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

झारखंड में दो ध्रुवों में बटा मौसम, कहीं बारिश तो कही हीटवेव का अलर्ट

admin

अब ऑनलाइन किया जा सकेगा बोकारो स्टील सिटी के  खाली फील्ड/ मैदान की बुकिंग

admin

Leave a Comment