खेल झारखण्ड दुर्घटना

क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल मे युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

गोविंदपुर (ख़बर आजतक) : गोविंदपुर बरियो स्थित क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल मे संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

विज्ञापन


कार्यक्रम के तहत बच्चों को विद्यालय में ही संसद की कार्य प्रणाली की प्रस्तुति की गई ! बच्चो को सांसदों की भूमिका में रहते हुए संसद के कुछ मुद्दों पर चर्चा कराई गई। जिससे बच्चों ने संसद के कार्यों को जाना ! विद्यालय में ही संसद भवन की तरह डिजाइन बनाए पूरे संसद भवन को तैयार किया गया ! कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डा. समीम अहमद थे ।इस कार्यक्रम को गतवर्ष 2023 के मई महीने में किया गया था, जिसका सर्टिफिकेट संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा बच्चों और संयोजकों को पोस्ट के माध्यम से प्रदान किया गया।कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों के नाम हैं:

  1. स्पीकर प्रीति कुमारी
  2. पीएम प्रियाणी दत्ता
  3. सेक्रेटरी जनरल सिमरन जबीं
  4. नेता विपक्ष अब्दुल मन्नान
  5. रक्षा मंत्री कुणाल कुमार
  6. वित्त मंत्री प्रकाश
  7. मानव संसाधन मंत्री उरुज
  8. नए सांसद शैलेंद्र किस्कू
  9. नए सांसद युसूफ
  10. सेक्रेटरी स्टाफ माही तासफा निगार
  11. केशव कुमार
  12. सूचना प्रसारण मंत्री अमित साव
  13. सांसदों के रूप में नियति कुमारी
  14. सुमित मंडल
    15.प्रिंस
  15. सबा जबीं
  16. श्वेता
  17. रितिक पांडे
  18. आयन
  19. आर्यन आदि।
    कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के निदेशक ईसा शमीम का भरपूर सहयोग रहा। साथ ही कार्यक्रम का सफल निर्देशन विद्यालय के राजनीति विज्ञान के शिक्षक सोमेन चटर्जी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती विजेता दास एवम इंचार्ज राकेश मंडल की अहम भूमिका रही।

Related posts

DPS Bokaro’s Floral Holi Celebrations

admin

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

admin

सीएमपीडीआई ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपने बेड़े में किया शामिल

admin

Leave a Comment