झारखण्ड राँची राजनीति

क्रेडाई – झारखंड द्वारा आर्किंटेक्ट गजानंद राम को भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत कॉउंसिल ऑफ आर्किंटेक्ट का उपाध्यक्ष चयनित किए जाने पर किया गया सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): क्रेडाई – झारखंड के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को होटल ग्रीन होराइजन में संपन्न हुई। यह कार्यसमिति की बैठक में नगर विकास विभाग के नगर निवेशक गजानंद राम मुख्य रुप से उपस्थित थे। भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर का उपाध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जताते हुए क्रेडाई के सदस्यों ने टाउन प्लानर गजानंद राम को बधाई दी।

इस दौरान क्रेडाई के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल ने यह विश्वास जताया कि टाउन प्लानर महोदय की दक्षता, दूरदर्शिता और अनुभव का लाभ काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के साथ ही प्रदेश के बिल्डर्स एवं डेवलपर्स को भी प्राप्त होगा।

इस बैठक में डेवलपर्स से जुडी समस्याओं पर वृहद् चर्चा हुई। रेरा कानून से जुडे बिंदुओं पर भी सदस्यों द्वारा अपनी बातें रखी गईं।

इस दौरान क्रेडाई के सह सचिव रोहित अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से सभा समाप्त की गई।

इस बैठक में क्रेडाई के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल, सचिव आलोक सरावगी, सह सचिव रोहित अग्रवाल, अंचल किंगर, राजकुमार अग्रवाल, अनीश बुधिया आदि उपस्थित थे।

Related posts

केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रशासन से किया आग्रह, कहा – शोभायात्रा में शामिल लोगों को न हो परेशानी इसे लेकर उचित कदम उठाने की आवश्यकता

Nitesh Verma

एएमसी ने किया टाउन वेंडिंग समिति की बैठक, पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 5843 निबंधित पथ विक्रेताओं की सूची का किया गया अनुमोदन

Nitesh Verma

15 नवंबर को कसमार के शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रो, अधिवक्ता, इंजीनियर एवं अन्य ऊंचे ओहदे के लोग होंगे एक मंच पर, प्रखंड के महान विभूतियां को भी किया जाएगा याद

Nitesh Verma

Leave a Comment