झारखण्ड राँची राजनीति

क्रेडाई – झारखंड द्वारा आर्किंटेक्ट गजानंद राम को भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत कॉउंसिल ऑफ आर्किंटेक्ट का उपाध्यक्ष चयनित किए जाने पर किया गया सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): क्रेडाई – झारखंड के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को होटल ग्रीन होराइजन में संपन्न हुई। यह कार्यसमिति की बैठक में नगर विकास विभाग के नगर निवेशक गजानंद राम मुख्य रुप से उपस्थित थे। भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर का उपाध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जताते हुए क्रेडाई के सदस्यों ने टाउन प्लानर गजानंद राम को बधाई दी।

इस दौरान क्रेडाई के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल ने यह विश्वास जताया कि टाउन प्लानर महोदय की दक्षता, दूरदर्शिता और अनुभव का लाभ काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के साथ ही प्रदेश के बिल्डर्स एवं डेवलपर्स को भी प्राप्त होगा।

इस बैठक में डेवलपर्स से जुडी समस्याओं पर वृहद् चर्चा हुई। रेरा कानून से जुडे बिंदुओं पर भी सदस्यों द्वारा अपनी बातें रखी गईं।

इस दौरान क्रेडाई के सह सचिव रोहित अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन से सभा समाप्त की गई।

इस बैठक में क्रेडाई के अध्यक्ष बिजय कुमार अग्रवाल, सचिव आलोक सरावगी, सह सचिव रोहित अग्रवाल, अंचल किंगर, राजकुमार अग्रवाल, अनीश बुधिया आदि उपस्थित थे।

Related posts

छतरपुर के फ़ुलवारी मैदान में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती

admin

गोमिया : सफल होने के लिए माता-पिता व गुरु का आशीर्वाद ज़रूरी : अनुराधा सरस्वती

admin

एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 मिनी ट्रक को किया जब्त

admin

Leave a Comment