कसमार झारखण्ड बोकारो

क्षेत्रनाथ +2 उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): शनिवार को क्षेत्रनाथ +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर स्थापना मध्य विद्यालय कसमार के सेवानिवृत्त निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अनिल कुमार रजवार को भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद कमरूज्जमा ने श्री रजवार के सेवाकाल की प्रसंशा करते हुए कहा कि वे एक बेदाग सेवा देकर सेवानिवृत्त हुए है ।अपने शिक्षको और बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रहे।कार्यक्रम को विमल प्रसाद नायक,दीपक कुमार,जय प्रकाश नायक,अजय कुमार जायसवाल आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम में जय प्रकाश,मनोहर कपरदार,आशुतोष कुमार, रूपेश कुमार गुप्ता,जय कुमार वर्मा,फनी भूषण पांडेय,विजय प्रसाद मेहता,मुकेश कुमार राजकुमार महतो,जितेंद्र जायसवाल,दिनेश कुमार,कुमारी पुष्पांजलि,मंजुश्री शंखवार,नंदकिशोर नायक,राकेश रोशन,चन्द्रभूषण कपरदार,हरि कुमार देव,कामदेव विश्वकर्मा,रामविलास महतो,व्रजकिशोर मिश्र,संजय कुमार महतो,संतोष कुमार महतो,नंदकुमार नायक,इरफान उल्काह,रोहित कुमार,सुनील कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।सेवानिवृत्त शिक्षक श्री शंकर हजाम एवं शिक्षिका कैसर जहाँ ने अपने गानों से कार्यक्रम को शोभायमान किया।

Related posts

निरसा : जाली कूपन बनाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

admin

बोकारो : होमगार्ड बहाली में धांधली को लेकर अभ्यर्थी ने किया आत्मदाह का प्रयास

admin

अंतराष्ट्रीय बाल मजदूरी निषेध दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment