झारखण्ड राँची

खटाल के समीप बेजिटेबल मार्केट में धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिले आदित्य

निगम कर्मचारियों की समस्या को लेकर नगर आयुक्त व मुख्यमंत्री से मिलेंगे आदित्य

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने मंगलवार को खटाल के समीप वेजिटेबल मार्केट में धरने पर बैठे निगम कर्मचारियों से जाकर मुलाक़ात किया एवं उनकी परेशानियों और दु:ख दर्द को समझा।

इस मुलाक़ात के दौरान निगम कर्मचारियों ने बताया कि उनको समान वर्ग- समान वेतन के अनुसार भुगतान नहीं किया जाता एवं इतने महँगाई में भी उनके वेतन में भी वृद्धि नहीं की जा रही जो कि मात्र ₹350 है जिसके वजह से उनके परिवार पर भी काफ़ी असर पड़ रहा है एवं वे उनकी आमदनी एवं रोज़ी रोटी चलाने के लिए काफ़ी समस्या में रहते हैं।

इस अवसर पर समस्याओं को सुनने के पश्चात आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि निगम कर्मचारी काफ़ी परेशान हैं उनकी समस्याओं का हल करना काफ़ी अनिवार्य है ताकि शहर में संतुलन बना रहे और धरना जल्द समाप्त हो सके।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने बताया कि उनको समान वर्ग समान वेतन दिया जाए एवं उनके वेतन में वृद्धि की जाए, ताकि निगम कर्मचारी शहर में काम करे साथ ही उन्होंने बताया कि मैं नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर इन चीज़ो से उनको अवगत करवाऊँगा एवं मैं माँग करूँगा कि कर्मचारी जिस तरीक़े से काम करते है उसमे उनकी वेतन बढ़ायी जाए साथ ही उनकी सरकार के तरफ़ से मुफ़्त इंश्योरेंस करायी जाए, उनको आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए ताकि वे अगर बीमार पड़े तो उनका मुफ़्त इलाज हो सके।

इस दौरान उन्होंने माँग की है कि इनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाने की व्यवस्था की जाए ताकि इनके बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढ़े और तरक़्क़ी कर सकें और इनको 26 दिनों के जगह पूरे 30 दिनों का वेतन दिया जाए और 10 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को परमानेंट तौर पर निगम में भर्ती की जाए।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने यह आश्वासन भी दिया कि हमारी सरकार संवेदनशील है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में अच्छे कार्य कर रही है एवं इन चीज़ों के समाधान के लिए तत्पर है। अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भी मुलाक़ात कर उनको इन चीज़ों से अवगत करवाऊँगा एवं समस्या के समाधान हेतू प्रयास करूँगा।

Related posts

धूम-धाम से मनाया गया चिन्मय विद्यालय का 48वाँ स्थापना दिवस समारोह

admin

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के 17 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस में लहराया परचम

admin

मतदान के लिए प्रेरित करने निकला सीबीसी रांची का जागरूकता वाहन

admin

Leave a Comment