अपराध झारखण्ड बोकारो

खनन विभाग ने चंदनकियारी में की छापेमारी, अवैध रूप से भंडारित 37,500 घनफिट बालू को किया जब्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अवैध खनन – परिवाहन पर रोक को लेकर *जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात को *खनन विभाग की टीम ने चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत भोजुडीह पश्चिमी पंचायत के ग्राम गुंडलिभिठा क्षेत्र में अवैध खनन के रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया।

इसी क्रम में टीम ने गुंडलिभिठा में अवैध रूप से बालू भंडारित लगभग 37,500 घनफिट पाया गया। जिसे टीम ने विधिवत जब्त कर संबंधित के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
मौके पर चंदनकियारी बीडीओ राजीव सिंह, अंचलाधिकारी रवि आनंद, थाना प्रभारी भोजुडीह एवं थाना प्रभारी अमलाबाद की टीम, खान निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू आदि मौजूद थे।

=

Related posts

अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास को लेकर डीआरएम से मिले हटिया विधायक

admin

4वीं सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम के मैनेजर बने शिव कुमार पांडे

admin

सांसद संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्री ने दिया निर्देश

admin

Leave a Comment