झारखण्ड राँची राजनीति

खलारी को मिला सौगात, सांसद संजय सेठ का प्रयास रंग लाया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ के प्रयास से वर्षों पुरानी माँग शुक्रवार को पूरा हुआ। खलारी के लोगों की बहुत पुरानी यह माँग थी कि सांसद द्वारा लगातार रेल मंत्री से मिलकर खलारी के समस्याओं से अवगत कराते रहें। रेलवे बोर्ड की बैठक में भी लगातार अपनी बातों को रखते रहे, इसका परिणाम शुक्रवार को सौगात के रुप में एक अंडर पास एक ROB की स्वीकृति रेलवे द्वारा दे दी गई है जिसके तहद मैक्लुस्किगंज में ROB का निर्माण फाटक के पास होना है, DPR का टेंडर कर दिया गया है। रेलवे अपने फंड से ROB का निर्माण कराएगी। इस दौरान राय स्टेशन और फाटक के बीच में अंडर पास का निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल लागत ₹तीन करोड़ है।

इस दौरान सांसद ने कहा कि जनवरी 2024 तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा जल्दी ही इसका शिलान्यास किया जाएगा साथ ही खलारी ओवर ब्रिज पर जल्द ही सोहराई पेंटिंग की जाएगी। इसका भी प्रपोजल तैयार कर लिया गया है, खलारी में पूर्व में जो ट्रेन का ठहरा होता था उस पर भी सकरात्मक बात हुई है जल्दी इस पर रेलवे बोर्ड निर्णय लेगी।

Related posts

एनसीसी कैंप में लापरवाही से छात्रा आरोही की मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी

admin

राधा-कृष्ण रूप-सज्जा से मन मोहा, तो मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

admin

संत जेवियर विद्यालय में अभिभावकों के लिए संपन्न हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

admin

Leave a Comment