जमीन की अवैध खरीद बिक्री को रद्द करने व धारा 46 का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश जारी करने की रखी माँग
रिपोर्ट : नीतीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): ख़ातियानी लोहार / लोहरा जनजाति समाज राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात कर समाज की संवैधानिक विसंगतियों से अवगत कराया तथा पूर्व की 1950, 1956, 1976 की जनजाति आदेश का अनुपालन कराने तथा पाँचवी
अनुसुचित क्षेत्र के अभिभावक होने के नाते CNT के तहत आने वाली लोहार खतियान की जमीन की अवैध खरीद बिक्री को रद्द करने तथा धारा 46 का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश जारी करने की माँग रखी।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अतीत कुमार, सचिव फलेन्द्र करमाली, विशेश्वर लोहरा, वतन लोहरा उपस्थित थे।