झारखण्ड बोकारो

नवाडीह : खुंटा भूमि विवाद पर प्रशासन सख्त, क्षेत्र में निषेधाज्ञा 163 लागू


बोकारो : बोकारो जिले के नावाडीह थाना अंतर्गत खुंटा मौजा में भूमि विवाद के कारण उत्पन्न तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरती है। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ ने धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश खाता सं. 04, प्लॉट सं. 387, रकवा 04 डी के विवादित क्षेत्र में लागू रहेगा।

आदेश के तहत पाँच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने, हथियार लेकर चलने, किसी भी प्रकार की रैली, सभा या प्रदर्शन पर पूर्ण रोक लगाई गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर भी पाबंदी रहेगी।

यह आदेश 08 अप्रैल की रात 12 बजे से अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा। डीसी एवं एसपी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।


Related posts

BSL NEWS : बीएसएल में कैश फ्रॉम ट्रैश अभियान के तहत सामानों की पहली खेप सीओ एव सीसी विभाग रवाना की गई

admin

छात्र शिक्षक का प्रतिबिंब होते हैं : स्वामी अव्ययानंद सरस्वती

admin

प्रमोद सारस्वत ने किया अपरश्रमायुक्त सह निर्देशक उमेश प्रसाद सिंह को सम्मानित

admin

Leave a Comment