झारखण्ड राँची

खूँटी जिले को मिलेगा स्वास्थ्य सेवा में बल, एएआई ने सीएसआर के तहत दी ₹25 लाख की सहायता

नितीश मिश्र, राँची


राँची (ख़बर आजतक) : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) योजना के अंतर्गत खूँटी जिला प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत लगभग ₹25 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसका उद्देश्य जिले में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को सशक्त करना है।

यह सहायता तीन एम्बुलेंस की खरीद हेतु प्रदान की जा रही है, जिससे विशेषकर दूरदराज के और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बेहतर हो सकेगी। कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा एएआई और जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई, जो जनकल्याण और समावेशी विकास के प्रति दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गौरतलब है कि खूँटी, नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिलों में शामिल है, जहाँ स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में तेज विकास की आवश्यकता है। यह पहल भारत सरकार के समावेशी और सतत विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है और जमीनी स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

Related posts

पेटरवार : दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

admin

सेक्टर-12सी में जन्माष्टमी पूजा की भव्य तैयारी का शुभारंभ, भूमि पूजन के साथ शुरू हुई कमेटी की पहल

admin

दुनिया आज भी भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन करे तो कहीं नहीं होगी हिंसा : डॉ रामेश्वर उराँव

admin

Leave a Comment