पलामू

खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण इलाके के विकास का आधार, युवाओं में आती है जागरूकता: अरविंद गुप्ता

नगर पँचायत के मन्देया में आयोजित हुआ मन्देया प्रीमियर लीग (एमपीएल) क्रिकेट प्रतियोगता

रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल,छत्तरपुर

छत्तरपुर:पलामू /(खबर आजतक) नगर पंचायत के मन्देया गांव में मन्देया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य रूप से इलाके के युवा समाजसेवी सह नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के पूर्व और भावी अरविंद गुप्ता चुनमुन, राजद के जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, डॉ ताहिर हुसैन, नौखेज खान, डॉ शाहिद रज़ा शामिल हुए जिनके द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रतियोगिता का आगाज़ किया गया। टूर्नामेंट में बिशुनपुर की टीम ने जपला को चार विकेट से हराया।

कार्यक्रम में समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने कहा कि खेल आज भी इलाके के विकास का आधार है। इलाके के युवा ऐसे ही जाग्रत रहे तो वह दिन दूर नहीं जब छतरपुर नगर पंचायत भी विकास के पायदान पर काफी ऊंचा स्थान रखेगा।

अरविंद ने कहा कि मन्देया के युवा इस शानदार आयोजन के लिए वाकई बधाई के हकदार हैं। वहीं राजद के जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि मन्देया गांव में टूर्नामेंट की यह परंपरा यूं ही चलती रहे। ताकि युवाओं में एकजुटता बनी रहे।

मौके पर मन्देया प्रीमियर लीग के आयोजन में मुख्य भूमिका वार्ड पार्षद गुड्डू अंसारी, छोटू पासवान, डॉ शाहिद रजा, आजाद रजा, जहांगीर आलम, गुलाम रब्बानी, रईश कौशर, दिलशाद रजा सहित कई लोगों ने निभाया।

Related posts

पलामू : पुलिस ने आखिरकार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को दबोचा,शहर में बेचने के फिराक में था

admin

पलामू : छत्तरपुर में वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति के लोगों ने SDO को मांग पत्र सौंपा

admin

पलामू में जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट,एक दर्जन से अधिक गम्भीर रूप से घायल

admin

Leave a Comment