बोकारो (ख़बर आजतक) : संत जेवियर्स विद्यालय, सेक्टर 1 के प्रांगण में बोकारो विकारियट द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसमे बोकारो जिले के 10 स्कूलों की 18 टीमों के बच्चों ने भाग लिया । टूर्नामेंट का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य फॉदर अरुण मिंज के कर – कमलों द्वारा हुआ। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और अनुशासित हो कर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन खेल के मैदान में करना चाहिए।
मसी मार्शल स्कूल कजरकिलो,मसी मार्शल स्कूल पतकी, सेंट लुइस स्कूल बालीडीह, हॉली क्रॉस स्कूल बालीडीह , कार्मेल स्कूल हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम, लोयोला स्कूल हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम , सेंट जेवियर्स स्कूल बोकारो हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम के खिलाड़ी और कोच उपस्थित रहे । अब तक के हुए मैचों में जूनियर वर्ग में मसी मार्शल स्कूल पतकी और लोयोला स्कूल हिंदी मीडियम गोमिया, संत जेवियर्स स्कूल हिंदी माध्यम, और संत लुईस स्कूल बालीडीह की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग में कार्मेल हिंदी मीडियम स्कूल बोकारो थर्मल, लोयोला हिंदी मीडियम स्कूल, गोमिया, संत लुईस स्कूल बालीडीह और मसी मारसल कजरकिलो सेमी फाईनल में प्रवेश किया।