कसमार झारखण्ड बोकारो

खैराचातर के शिक्षाविद जवाहर जायसवाल का निधन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड के व्यवासायिक बाहुल खैराचातर निवासी समाजसेवी व सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहरलाल जायसवाल आज अहले सुबह 83 वर्ष
की उम्र में मेडिका, रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया।
उनके पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई के दौरान उपस्थित गोमिया विधानसभा के विधायक लंबोदर महतो ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर उनके द्वारा किए गए प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है वह अनुकरणीय है।
अपने ही गाँव मवि खैराचातर में बतौर शिक्षकसेवारत रहे। मुखाग्नि अग्रज पुत्र अनिरुद्ध जायसवाल ने दी।
शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वर्गीय जायसवाल के निधन पर श्रद्धांजलि देने वालो में खैर चादर पंचायत के मुखिया विजय कुमार जायसवाल पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल विमल जायसवाल संजय कुमार जायसवाल, कुमार गौरव, अमित कुमार, मनीष कुमार,अमूल्य कुमार जायसवाल, महादेव चंद्रदेव दे, गौतम सागर, सुशील कुमार, ज्ञानेश जायसवाल, सुबोध कुमार, विगन जायसवाल, राजेश जायसवाल, पुरुषोत्तम जायसवाल, मणिकांत जायसवाल, निशांत कुमार, महेंद्र जायसवाल, रफीक अंसारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

88 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का अनंत ओझा ने किया शिलान्यास, बोले – “जनसेवा ही मेरा मूल उद्देश्य”

admin

डीएवी गाँधीनगर में सांसद कला महोत्सव का आयोजन

admin

राजेश कच्छप ने आमरण अनशन में बैठे अनूप केशरी सहित 14 को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

admin

Leave a Comment