कसमार झारखण्ड बोकारो

खैराचातर में विजयदशमी पर रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम, हजारों श्रद्धालु बने गवाह

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र खैराचातर में विजयदशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने इस दृश्य का मजा लिया। रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ कसमार के अंचल अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, तथा स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने किया । इस दौरान खैराचातर के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में दूसरी बार रावण दहन का कार्यक्रम विजयादशमी के उपलक्ष में किया गया है जो सराहनीय है।

तथा स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि विजय दशमी के दिन ही भगवान रामचंद्र ने रावण पर विजय पाई थी, इसलिए इस दिन रावण का पुतला जलाया जाता है। जो कि बुराई, अहंकार, अत्याचार और अधर्म पर धर्म, सत्य और न्याय की विजय का प्रतीक माना जाता है।


इससे पूर्व खैराचातर पूजा कमेटी के द्वारा स्थानीय कलाकारों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख नियति दे, कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल ने स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल सचिव सुनील कपरदार के साथ संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुप डांस ,गीत संगीत ने समां बांध दिया। इस वर्ष धुनुची नाच तथा डांडिया नृत्य का सफल आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार जायसवाल ने किया। इस दौरान पूजा कमेटी के रामलाल कुमार ,मनीष गौतम, अमितेज कुमार, कुमार गौरव ,गौतम सागर ,रणधीर कुमार , रंजीत कुमार, रुपेश जायसवाल, अमित कुमार, आनंद दे आदि उपस्थित थे।

Related posts

PANDABESHWAR STATION TO RECEIVE A MAJOR MAKEOVER UNDER AMRIT BHARAT STATION SCHEME

admin

राँची : भेल के सीएमडी ने संजय सेठ से की मुलाकात

admin

लापुंग में पुलिस-आदिवासी झड़प पर विजय शंकर नायक की तीखी प्रतिक्रिया, संवेदनशील मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान आवश्यक” – आदिवासी जनाधिकार मंच

admin

Leave a Comment