कसमार झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

खैराचातर में सात दिवसीय प्रहरी मेला की तैयारी शुरू

रिपोर्ट : रंजन वर्मा


कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित प्रहरी मेला मैदान में रविवार को प्रहरी मेला कमेटी की एक बैठक शिक्षाविद निशाकर दे की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में खैराचातर के भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश कुमार जयसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए पिछले 23 वर्षों की तरह इस बार भी 10 से 16 मार्च तक प्रहरी मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि मेला में प्रत्येक रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, खेलकूद से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. क्रिकेट व फुटबॉल के अलावा इस बार स्कूल व कॉलेज स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि 10 मार्च को मेला के उद्घाटन के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह तथा शाम को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम होगा. जबकि, अन्य दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा 21 जनवरी की बैठक में तय की जाएगी. उस बैठक में मेला कमेटी का विस्तार और पुनर्गठन भी किया जाएगा. बैठक में पूर्व जिप सदस्य विमल जायसवाल, रामसेवक जायसवाल, सुनील कपरदार, राजेश कुमार राय, कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, रणदेव मुर्मू, विमल राय, कुलदीप करमाली, मनोज महतो, प्रमोद गोस्वामी, श्रीकेश जायसवाल, नित्यानंद महतो, उत्तम ठाकुर, मिथिलेश्वर प्रसाद जायसवाल, विष्णु जायसवाल, शुभम झा, छत्रु महतो, कृष्ण रंजन शर्मा, संगीत जायसवाल, रमेश चंचल, मुस्तकीम अली, रथू महतो, रॉयल अली, यूनुस अंसारी, आशीष जायसवाल, जितेंद्र कुमार, अब्दुल कादिर जिलानी, छुटु कपरदार आदि मौजूद थे. संचालन दीपक सवाल ने किया.

Related posts

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान, 20 नवंबर 2024 को होगा मतदान

admin

विस्थापितों के लिए इलेक्ट्रिक वर्कशॉप के समीप खाली पड़े जमीन पर विस्थापितों के लिए 18 घरों का निर्माण कराने को लेकर स्वीकृती

admin

एसडीओ व एसडीओ संग बच्चों ने बांटी खुशी, बांधा सुरक्षा बैंड

admin

Leave a Comment