कसमार (ख़बर आजतक): कसमार प्रखंड अन्तर्गत खैराचातर मुख्य पथ स्थित हरिमंदिर परिसर से राधा-कृष्ण एवं बासुदेव के भेश-भूसा में आकर्षक झांकी जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर आज पूजा कमिटी के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा निकाली गई। आकर्षक झांकी खैराचातर मुख्य पथ हरिमंदिर परिसर से निकाली गई जो खैराचातर बजरंगबली चौक, बाउरी कुलही मुख्य पथ , कपरदार टोला, नाय टोला, उदयमारा ,पुरूलिया रोड , बनिया टोला , बसरिया, गाॅधी रोड होते पुन: मंदिर परिसर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान झांकी देखने को भीड़ उमड़ी । झांकी में कृष्ण की भूमिका पल्लवी कुमारी , राधा की भूमिका श्वाती कुमारी तथा बासुदेव की भूमिका देवानंद महतो ने निभाई। आकर्षक झांकी भूषण महतो बगदा के द्वारा सजाया गया था। इस दौरान खैराचातर मुखिया विजय जायसवाल , संजय जायसवाल , गौतम सागर , केशव जायसवाल , प्रीतम जायसवाल , अभय जायसवाल ने कहा कि मथुरा की राजकुमारी, देवकी और बासुदेव की आठवीं संतान के रूप में जन्में कान्हा का बचपन गोकुल में माता यशोदा की गोद में बीता। उन्होंने कहा कि द्वापर युग में युग पुरूष के रूप में असमान्य शक्तियों के साथ श्रीकृष्ण ने भाद्रपद माह के कृष्णा पक्ष की अष्टमी को रोहणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में कंश के कारागृह में जन्म लिया था। जन्माष्टमी हिन्दु धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है जो कृष्ण जन्म की खुशी में मनाया जाता है । झांकी के मौके पर संजय जायसवाल , दीपक जायसवाल , प्रेम जायसवाल ,प्रीतम जायसवाल, अमर जायसवाल, अभय जायसवाल ,प्रेम जायसवाल , निसन्त जायसवाल, उज्जवल कुमार, रिंकु डीजे, किरण जायसवाल, प्रीत जायसवाल आदि समेत कई लोग मौजूद थे।