झारखण्ड बोकारो

गणपति बप्पा मोरिया : पेटरवार खत्री टोला में गणेश महोत्सव की धूम

वृंदावन से आए साथी कलाकारों की प्रस्तुत की गई कृष्ण लीला ने श्रद्धालुओं को वृंदावन पहुंचा दिया

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गणेश महोत्सव का रंग सिर चढ़कर बोल रहा है गणपति बप्पा मोरिया, पेटरवार खत्री टोला में रविवार को गणेश महोत्सव में गौरी नंदन के दर्शनों के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। वहीं वृंदावन के कलाकारों के द्वारा कृष्ण रासलीला देखने शाम को पंडाल में श्रद्धालुओं का उमड़ भीड़ ।

कलाकारों के द्वारा पल्लू हवा का पकड़ा जाते हुए बादल में तेरी आंखों के काजल ने तेरे आंखों के काजल में एक के बाद एक गाए भक्ति संगीतों ने पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबो दिया। वहीं वृंदावन से आए साथी कलाकारों की प्रस्तुत की गई कृष्ण लीला ने श्रद्धालुओं को वृंदावन पहुंचा दिया। पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर जैसे ही भगवान कृष्ण और राधा ने पल्लू हवा का पकड़ा जाते हुए बादल में तेरी आंखों के काजल ने तेरे आंखों के आरंभ किया माहौल भक्ति में डूब गया। पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया और राधे-कृष्ण के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

Related posts

बैज-अलंकरण के साथ डीपीएस बोकारो में नए छात्र-परिषद ने संभाली जिम्मेदारी

Nitesh Verma

काँके के बोड़ेया में हड़गड़ी पूजा का आयोजन, पूर्वजों को किया नमन

Nitesh Verma

हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

Nitesh Verma

Leave a Comment