झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गणेश चतुर्थी पर बोकारो में हुआ श्री गणेश मंदिर पूजा पंडाल का उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को सेक्टर-2 मुख्य डाक घर के सामने स्थित श्री गणेश मंदिर में भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन और भगवान गणेश की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बोकारो के निवर्तमान विधायक बिरंची नारायण और वरीय समाजसेवी डी.एस. राय ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश राय, उमेश शर्मा, समाजसेवी मनोज पासवान, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह, अमर कुमार मिश्रा, राजू शर्मा और कैलाश किशोर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पूजा समिति के अध्यक्ष राधाकांत सिंह और उनकी पूरी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने समिति को बधाई दी और शहरवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। पूरा वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा।

Related posts

वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले सामाजिक धार्मिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल

admin

महिलाओं को नेतृत्व में लाना ही सशक्त लोकतंत्र की पहली शर्त : दीपिका सिंह

admin

खड्गे से मिले मंजूर अंसारी, रखी अल्पसंख्यको की मांग

admin

Leave a Comment