खेल झारखण्ड बोकारो

गतका नेशनल चैंपियनशिप में बोकारो की बेटियों ने जीते नौ मैडल

बोकारो (ख़बर आजतक) : पंजाब के संगरूर में 24 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित आठवीं गतका नेशनल चैंपियनशिप में बोकारो के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बोकारो के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में 7 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर झारखंड समेत पूरे बोकारो शहर को गौरवान्वित किया है.


आपको बता दे की बोकारो की बेटियों ने अंडर-19 फर्री सोटी महिला वर्ग में गुजरात, छत्तीसगढ़, और उत्तर प्रदेश को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उन्होंने पंजाब से मुकाबला किया और सिल्वर मेडल जीता. इस महिला वर्ग की टीम में साक्षी श्रीवास्तव, प्रियदर्शनी कुमारी, जेबा नाज, और अदिति तिवारी शामिल थीं. बोकारो की रिया कुमारी और श्रेया परीरा ने अंडर-17 सिंगल सोटी महिला वर्ग में तमिलनाडु, असम, और उत्तर प्रदेश को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई और आखीर में फाइनल में उन्हें पंजाब से हुए मुकाबले में सिल्वर मेडल से संतुष्ट करना पड़ा.बोकारो की स्वाति कुमारी ने अंडर-14 टीम सिंगल सोटी महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने राजस्थान और हरियाणा को हराकर सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं माया कुमारी और रसिका कुमारी ने अंडर-14 टीम फर्री सोटी महिला वर्ग में असम और राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और सेमीफाइनल में दिल्ली से हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर बोकारो गतका संघ के सचिव राजीव सिंह ने सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पूरे राज्य का मान बढ़ाया है और इस सफलता से आने वाले समय में खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Related posts

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

श्री महाकाली पुजा समिति के पूजा पंडाल का भूमि पूजन सम्पन्न, बबलू वर्मा ने किया भूमि पूजन

admin

कसमार : स्वास्थ्यकर्मी व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment