झारखण्ड बोकारो शिक्षा

“गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता हैं ” : प्राचार्य बृज मोहन लाल दास

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-6 के नन्हे -मुन्ने ने एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत निर्देशों का पालन करते हुए “निर्देश गतिविधि” का आनंद लिया. डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं के लिए भाषा सीखने के लिए विभिन्न थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया | जिसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सरोज कुमारी ने बच्चों को खेल-खेल में रोचक गतिविधि के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए” निर्देश गतिविधि “ द्वारा मानव शरीर के अंगो की पहचान करायी | इस गतिविधि में बच्चों को शरीर के अंगों के नाम को ज़ोर से कहते हुए बोत्तल के चारों ओर घूमना | शिक्षक के द्वारा कहे गए अंगो को छुकर पहचान करना था | जिस बच्चें के हाथ में बोतल नहीं होता वह गेम से बाहर हो जाता | बच्चों ने इस गतिविधि को करने में बहुत आनंद लिया | इस गतिविधि में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने बच्चों की प्रशंसा की तथा कहा कि खेल आधारित शिक्षा से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता हैं साथ ही उसमें ध्यान केंद्रित करने की क्षमता का विकास होता है यह बच्चों की सोच को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है | गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चे और अधिक सीखने में सक्षम होंगे |

Related posts

उप विकास आयुक्त के द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारम्भ किया गया

admin

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, धनबाद शाखा का 10 सदस्यीय समिति का निर्वाचन हुआ संपन्न

admin

13 जनवरी से होगा 20वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला का आयोजन

admin

Leave a Comment