झारखण्ड राँची राजनीति

गरीब के घर चूल्हा नहीं जलेगा तो पूरे शहर को करेंगे बंद: ललित नारायण ओझा

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि गरीब के घर चूल्हा नहीं जलेगा तो पूरी राजधानी को बंद करेंगे। गरीबों के पेट पर लात मारने वाले कानून का हम सभी विरोध करते है, साथ ही साथ जल्द निर्णय न होने की स्थिती में सभी संगठन को साथ लेकर बड़े आंदोलन का रुख करेंगे। उन्होने कहा कि रविवार तक जिला प्रसाशन नो एंट्री की पुरानी समय सारिणी को प्रभावी करे नहीं तो राजधानी के 25000 घरों में चूल्हा जलने का संकट आ जाएगा। टेंपो, ठेला और लघु भार वाहन में कार्य करने वाले रोजाना काम करके अपने परिवार का भरन पोषण करते है। इनको न्याय मिलने तक आंदोलन चलता रहेगा। सभी सामान विचार धारा के संगठन के साथ हम लोग इस आंदोलन को जारी रखेंगे।

राँची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष ऋषि देव यादव ने कहा कि हम सभी संगठन मिलकर इस आंदोलन को मंजिल तक ले कर जाएँगे।

झारखण्ड मोटर फेडरेशन के महामंत्री सुनील सिंह चौहान ने कहा कि बिना संगठनों से विचार के इस तरह के निर्णय गरीब और व्यापार विरोधी हैं।

जालान रोड व्यवसाय समिति के बिंदुल वर्मा ने कहा कि हम सभी झारखण्ड मोटर फेडरेशन एवं अन्य संस्थानों के साथ मिलकर इस आंदोलन में गरीबो के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

इस अवसर पर आर जी टी ए के अध्यक्ष ऋषिदेव यादव, सचिव धीरज ग्रोवर, सुनील सिंह चौहान, संजय जैन, पवन शर्मा, सुनील माथुर, दीपक सिंह, प्रभाकर सिंह, रवींद्र दूबे, रत्नेश सिंह, उदय सिंह, श्याम लाल अग्रवाल, विनय सिंह, रंजीत तिवारी, संजीव अग्रवाल,श्यामबिहारी सिंह, अनिल माथुर, जितेन्द्र सिंह साथ ही झारखंड मिनी ट्रक ऑनर एसोसियेशन के रवींद्र सिंह, अरविंद सिंह, मनीष शर्मा, प्रकाश राय उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : बेस्ट इम्प्लाई ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन

admin

डीएवी-6 में दो दिवसीय त्योहार विशेष कार्यक्रम का आयोजन

admin

किशोर मंत्री ने अपने 21 प्रत्याशियों संग बैठक आयोजित कर माँगा समर्थन

admin

Leave a Comment