झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव, 26 अप्रैल से नया शेड्यूल लागू

बोकारो (ख़बर आजतक): : भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के सभी प्रकार के स्कूलों के संचालन समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव श्री नंदकिशोर लाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह नया समय 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।

नए आदेश के मुताबिक:

कक्षा केजी से आठवीं तक की पढ़ाई सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी।

कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी।

यह आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) तथा निजी विद्यालयों पर लागू होगा।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देशों एवं आरटीआई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत किया जाएगा।

बोकारो के उपायुक्त ने जिले के डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) और डीएसई (जिला शिक्षा अधीक्षक) को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश को जिले के सभी विद्यालयों में सुनिश्चित करें।

Related posts

गोमिया : जलसे के साथ मस्जिद की ढलाई में उमड़े मुस्लिम श्रद्धालु , दान दाताओं का लगा रहा तांता

admin

अनुमंडल स्तरीय पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकता और सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा

admin

बोकारो : सांसद के प्रयास से विस्थापितों के हित में बेहतर फैसला लिया जाएगा, सेल अध्यक्ष ने दिया उचित कार्यवाही का आदेश

admin

Leave a Comment