बोकारो (ख़बर आजतक) : रविवार को गवर्मेन्ट ऑफिसर्स कालोनी बियाडा, सेक्टर 12 में तुलसी जयंती पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ मनायी गयी. इस आयोजन के अंतर्गत सुंदरकांड का सामुहिक पाठ, हरि कीर्तन, हनुमानजी का पूजन और तुलसीदास जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन और माल्यार्पण आदि कार्यक्रम हुए.
अन्त में प्रसाद वितरण के बाद सहभोज संपन्न हुआ. आज कलिपावना अवतार, कवि-कुल चक्र चूडामणि मानस रचयिता, रामभक्ता-अग्रण्य, जगतगुरु, परम पाद गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज का जन्म महाउत्सव के अवसर में यह भव्य पाठ गवर्न्मेंट अफसर कालोनी के सामुहिक भवन में गत् ग्यारह वर्षों से सभी मानस-प्रेमी सज्जनों व देवियों द्वारा सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन नियमित होता आया है. रामचरितमानस व विनय पत्रिका जैसे अमृत ग्रंथों के रचनाकार ने संसार को ऐसा कल्पवृक्ष दिया, जिससे धरम का द्वार खुला और विपदा का पलायन हुआ. अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह (सेवानिवृत डी.आई.जी. पुलिस) एवं उपाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार के दिशा निर्देश में यह आयोजन सफल रहा. इस आयोजन में श्री परशुराम, बी.के. सिंह, प्रभात कुमार सिंह, श्री महेंद्र प्रसाद, अनिल गुप्ता, एस.बी. सिंह, एस.के.चंद्रा, डा. कश्यप, डा. कुमुदिनी शरण, श्री वर्मा, डा. धीरेन्द्र कुमार सिंह, जीजीएसईएसटीसी-कांड्रा के निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार, विजय कुमार, व अन्य के नाम उल्लेखनीय हैं, जिन्होंने मनोयोग से योगदान दिया.