गोमिया झारखण्ड बोकारो

गाँधी जयंती व स्वक्षता दिवस के अवसर पर सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट (यूआरआई) बोकारो ने स्वक्षता अभियान चलाया

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बुधवार 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट ( यू आर आई ) बोकारो ने न्यू माईनस के कॉलोनीयों में स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया बिनोद कुमार पासवान एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन राम के नेतृत्व में स्वक्षता अभियान चलाया। जिसमें दो धार्मिक स्थल अखंड कीर्तन चबूतरा व देव स्थल पीपल चबूतरा के साथ – साथ आसपास की साफ – सफाई एवं सड़क की सफाई की गई।

जिसमें बच्चों के अलावा महिला पुरुष ने बढ़ – चढ़ कर पुरे लगन के साथ साफ – सफाई की। अधिक संख्या में बच्चों को इस अभियान में रखने का मुख्य उधस्य यह था की उनको अभी से ही स्वक्षता के प्रति जागरूक करना है। उन्हें यह भी बताया गया की स्वक्षता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। अंत में सभी बच्चों के बीच बिस्कुट व चॉकलेट बांटा गया। इस अवसर पर सावित्री देवी, आयन देवी अफसाना खातून, रुक्मणि देवी, नंदनी, दिब्यांका, मनीषा, आँचल, अमृता, ममता, किम्मी, आफिया, दीपिका, संध्या, प्रीति, आलिया, अभिषेक, राजेश, बुधन, करण, बशंत,पियूष, नितीश आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

क्षतिग्रस्त पुल का समय रहते मरम्मती नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता :

admin

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने की अपील

admin

धनबाद लोकसभा से चर्चित समाजसेवी डॉ पी नैय्यर को बनाया गया आसपा से उम्मीदवार

admin

Leave a Comment