राँची

गाजे – बाजे के साथ निकला अंतिम मंगलवारी जुलूस, अखाड़ाधारियों को माला व अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर मंडल राँची के अगुवाई में अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा के उपलक्ष्य में राजधानी राँची के विभिन्न क्षेत्रो से आए सभी मंगलवारी शोभायात्रा एवं सभी अखाड़ाधारियों का भव्य स्वागत महावीर चौक में माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। इस दौरान मंगलवारी शोभायात्रा में सभी अखाड़ाधारी अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए गाजे-बाजे के साथ महावीर चौक पहुँचकर महाबली रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना की।

श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि श्री महावीर मंडल राँची के नेतृत्व में सभी रामभक्त मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री रामनवमी महोत्सव में निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में भारी से भारी संख्या में भाग ले और महोत्सव को सफल बनाए। इस दौरान राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि श्री रामनवमी महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है ।

इस स्वागत समारोह में श्री महावीर मंडल राँची के राजीव रंजन मिश्रा, प्रो डॉ यदुनाथ पांडेय, किशोर साहू, कैलाश यादव, शंकर साहू, लंकेश सिंह, ललित नारायण ओझा, राज किशोर, कैलाश केशरी, राहुल सिन्हा चंकी, अमित सोज, बिंदुल वर्मा, बंटी यादव, राजू यादव, दीपक ओझा, ज्योति शंकर साहू, बिशुन देव प्रसाद, लीलू आदि उपस्थित थे।

Related posts

दीनदयाल उपाध्याय एक महान चिन्तक, संगठनकर्ता एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता थे: वरूण साहू

admin

जनविरोधी नीतियों वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेक कर जनता को मुक्ति दिलाना है : प्रदेश महामंत्री

admin

Jharkhand Election 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के साक्ष्य दें, होगी कार्रवाईः के रवि कुमार

admin

Leave a Comment